2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कर सकती है बड़ा फैसला

Congress can take a big decision regarding the 2024 Lok Sabha elections

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।

2024 में अपने जमीनी स्तर को मजबूत करने में लगी है। कांग्रेस पार्टी की महासचिव और नेता प्रियंका गांधी की सियासी पारी राज्यसभा के रास्ते जल्द ही शुरू हो सकती है। जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी की मौजूदगी में हुए फैसले में उनको राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं सोनिया गांधी 2024 में गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी के साथ हुई पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि प्रियंका गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी बल्कि उनको हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा भेजा जाएगा. पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रियंका गांधी किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने की बजाए पूरे देश में पार्टी और यूपीए गठबंधन के लिए प्रचार करें. पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रियंका को प्रचार के लिए सिर्फ यूपी तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि देश के अन्य भागों में भी जाना चाहिए. वहीं अलग-अलग राज्यों के कई राज्यसभा सांसदों ने इस्तीफा देकर अन्य राज्यों से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को भी इसी तरह की पेश-कश की है. इनमें से एक राज्यसभा सांसद ने नाम न छापने की शर्त पर इस बात की पुष्टी की है। पार्टी के ज्यादातर नेताओं का मानना है कि प्रियंका गांधी बड़ी स्टार प्रचारक हो सकती हैं ऐसे में उनको लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button