क्या 2024 में विपक्षी ताखत गिरा सकेगी भाजपा का किला

Will the BJP's fort be able to topple the opposition in 2024?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।

2024 को लेकर विपक्षी दल एक हो रहा है। जहां लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा हुआ है. इसके मद्देनजर जहां कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के बीच गठबंधन बनाने को लेकर बैठकों का दौर जारी है। वहीं, बीजेपी भी अपने सियासी समीकरणों के जरिए मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुट गई है. हर राज्य में सियासी दल जातीय से लेकर जिताऊ फॉर्मूले इस्तेमाल कर रहे हैं.इस बीच खबर है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने यूपी में ओबीसी वोटरों को जोड़ने के लिए बड़ी कवायद पर अमल करना शुरू कर दिया है बीजेपी के नेतृत्व की ओर से ओबीसी वोटरों के साथ संवाद स्थापित करने का प्रयोग किया जा रहा है. इसके तहत बीजेपी का ओबीसी मोर्चा सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगा. इतना ही नहीं, यूपी के सभी 17 नगर निगमों में ओबीसी मोर्चा की ओर से ‘धन्यवाद मोदी सम्मेलन’ का आयोजन करेगा।

Related Articles

Back to top button