पंजाब के चुनावी समर को कांग्रेस तैयार, उम्मीदवारों पर मंथन

उम्मीदवारों के चयन पर लेंगे सोच-समझकर फैसला: सिद्धू

सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची को बहुत जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सिद्धू ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है। हम सोच-समझकर फैसला लेंगे। कांग्रेस हमेशा अंत में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करती है।
यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस अपना चुनाव अभियान कैसे चलाएगी, सिद्धू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 15 जनवरी के बाद चीजें बदल जाएंगी। स्पष्ट निर्देश हैं कि आपको डिजिटल रूप से प्रचार करना होगा। अगर चीजें बदतर होती हैं तो हमें इस लिटमस टेस्ट को पास करना होगा। वहीं दूसरी ओर फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता हासिल की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे मोगा से कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा आज होने की संभावना है। सोनू सूद के राजनीति में सक्रिय होने की खबरें काफी समय से चर्चा में थीं। वे मोगा में कई समाजसेवी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे। हालांकि उन्होंने खुद राजनीति में आने से इनकार करते हुए अपनी बहन को आगे बढ़ाया। पंजाब के मोगा जिले से ताल्लुक रखने वाले सूद पिछले साल कोविड लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए राष्ट्रीय सुर्खियों में आए थे। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सोनू सूद की मुलाकात के बाद से ही उनके राजनीति में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे। बीते माह सोनू सूद ने पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button