उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाकर तोड़ेंगे मिथक: धामी

मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का किया आह्वïन

सीएम ने अबकी बार साठ के पार का दिया नारा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद कई मिथक टूटे हैं। हम उत्तराखंड में भाजपा की लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर मिथक तोड़ेंगे। उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि हमने पांच साल जनता की सेवा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के लिए एक लाख करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति हुई। रेलवे, सड़क, हवाई कनेक्टिविटी की योजनाओं के अलावा किसान, उद्यमी, कारोबारी, व्यापारी, दुकानदार, कमजोर वर्ग, युवा, महिला सहित हर वर्ग के हितों के लिए काम किया। रोजगार देने की शुरुआत की। 21 साल से लंबित परिसंपत्तियों के बंटवारे को निपटाया। हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा को फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा। पार्टी अबकी बार साठ पार के नारे को चरितार्थ करेगी। पीएम नरेंद्र मोदी के केंद्र में आने के बाद कई मिथक टूटे, दोबारा सरकार बनाकर हम उत्तराखंड में भी मिथक तोड़ेंगे। राज्य को ऐसी सरकार चाहिए जो केंद्र में भी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा उनका पहला और अंतिम प्यार है। उन्होंने खटीमा विधान सभा से अलग दूसरी विधान सभा से चुनाव लडऩे की चर्चाओं को खालिस अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि खटीमा उनकी कर्मभूमि है और इसे छोड़कर वह कहीं नहीं जाने वाले।

Related Articles

Back to top button