मंत्री विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस भड़की

  • पुतला जलाकर बोली- सरकार उन्हें पद से हटाए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दमोह। दमोह जिला कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान पर विरोध जताया है। नगर पालिका टाउन हॉल में कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और विजयवर्गीय के विरोध में दो पुतले फूंके। विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगने पर पुलिस बल पहले से यहां तैनात था और फायर ब्रिगेड भी मौजूद थी ताकि पुतला न जल सके, लेकिन कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता अचानक कहीं से जला हुआ पुतला हाथ में लेकर सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे। यह देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया और उसकी आग भी बुझा दी, लेकिन कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सांसद प्रियंका गांधी को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। हर घर में मां बहन होती है, लेकिन इस तरह की भाषा का उपयोग कोई नहीं करता शब्दों की एक मर्यादा होती है। कैलाश विजयवर्गीय ने भाई बहन के रिश्ते को कलंकित किया है। हम चाहते हैं कि कैलाश विजयवर्गीय अपने बयान पर माफी मांगे और प्रदेश सरकार उन्हें मंत्री पद से अलग करे। जिला अध्यक्ष ने जीएसटी कम होने को लेकर भी एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद, विधायक और मंत्री जीएसटी का उत्सव मना रहे हैं। इसके पहले आठ साल तक जो उन्होंने जनता को लूटा है, उसका उत्सव क्यों नहीं मना रहे। क्या वह जनता को बेवकूफ समझते हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

 

Related Articles

Back to top button