कांग्रेस बौखलाहट में दे रही आधारहीन बयान: भाजपा

  • खरगे पर भडक़े सुधांशु त्रिवेदी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि कांग्रेस बौखलाहट में आधारहीन बयान दे रही है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान निंदनीय है, उत्तर से दक्षिण तक लोकसभा चुनाव में लोग परिवारवाद को नकार रहे हैं, भारत में वास्तविक तौर पर लोकसत्ता हावी हो चुकी है, दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे ने एक रैली के दौरान आशंका व्यक्त की कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोगों के लिए लोकतंत्र को बचाने का आखिरी मौका होगा, क्योंकि अगर बीजेपी आगामी चुनाव जीतती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही कर सकते हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के एक-एक आरोप पर उन्हें आईना दिखाया। उन्होंने कहा, कि कांग्रेस के पहले प्रधानमंत्री जीरो वोट पाकर प्रधानमंत्री बने थे। सारे वोट सरदार पटेल को मिले थे, लेकिन प्रधानमंत्री, पंडित जवाहर लाल नेहरू बने थे, मनमोहन सिंह ने प्रणव मुखर्जी से कहा था कि मैडम ने मुझे प्रधानमंत्री बनने को कहा है, प्रधानमंत्री के तौर पर दो ही प्रधानमंत्री चुन कर आए हैं।

Related Articles

Back to top button