भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई कांग्रेस: जेपी नड्डा  

विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही भाजपा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय  अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने कहा कि आज सारी पार्टियां क्षेत्रीय और पारिवारिक पार्टी बन गई हैं। कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है, लेकिन भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हमारे लिए राष्ट्रीय प्रथम, पार्टी द्वितीय और परिवार तीसरे स्थान पर आता है। बनारस सहित पूरे पूर्र्वांचल एवं प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।
नड्डा ने कहा कि सभी क्षेत्रीय दल परिवारिक दलों में बदल गए हैं। चाहे वह शिरोमणि अकाली दल हो, सपा हो, टीएमसी, वाईएसआर, राकांपा या फिर शिवसेना। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब न तो भारतीय है और न ही राष्ट्रीय, यह कुछ क्षेत्रों तक सीमित है और लोकतांत्रिक भी नहीं है। सिर्फ बीजेपी ही राष्ट्रवादी पार्टी है। भाजपा की ओर से महमूरगंज में आयोजित प्रबुद्ध समागम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुच्छेद 370 पर विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि कश्मीर में महिला सुरक्षा बिल को पास करवाया। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मंत्र को चरितार्थ करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर और विकास के स्वरूप में राष्ट्रीय स्तर पर जो परिवर्तन हुआ वह भाजपा सरकार की ही देन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button