अजय कुमार लल्लू कड़ी लड़ाई में फंसे
सूर्यप्रताप शाही व डॉ. सतीश चंद्र की चुनौती भी बढ़ी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। वोटों के बिखराव ने दिग्गज प्रत्याशियों की जीत-हार का समीकरण बिगाड़ दिया है। ज्यादातर दिग्गज त्रिकोणीय लड़ाई में फंस गए हैं। योगी सरकार में कृषि मंत्री व बेसिक शिक्षामंत्री की चुनौती बढ़ी है। वहीं, सपा से चुनाव मैदान में उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी अपने-अपने गढ़ में फंसे हैं। कौन जीतेगा या कौन हारेगा, यह कह पाना कठिन हो रहा है।
गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में कल चुनाव कराए गए। बताया जा रहा है कि देवरिया की पथरदेवा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को कड़ी टक्कर मिली है। इस सीट से सपा प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। ठीक यही हाल सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा सीट का है। इस सीट से भाजपा ने बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी को उतारा है। सपा से विधान परिषद के पूर्व सभापति माता प्रसाद पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं। डॉ. सतीश व ब्रह्माशंकर के बीच कांटे की टक्कर हुई है। तमकुही राज से कांग्रेस प्रत्याशी लल्लू को निषाद पार्टी-भाजपा प्रत्याशी डॉ. असीम कुमार राय से कड़ी चुनौती मिली है। सपा प्रत्याशी उदय नारायण गुप्ता भी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। लिहाजा लल्लू त्रिकोणीय लड़ाई में फंसे हैं।