कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने भाजपा पर उठाए सवाल कहा?

Where did Congress leader Aradhana Mishra raise questions on BJP?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

निकाय चुनाव का एलान होते हुए ही कांग्रेस अपनी नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने रामपुरखास विधानसभा के टाउन एरिया लालगंज में अपने उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने पहुंची, इसी सिलसिले में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है, लेकिन सरकार पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कई ऐसी घटनाएं घाटी हैं जिससे ये साबित हो गया है कि महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं।  महिलाओं के खिलाफ की ऐसी बहुत सी घटनाएं हुई हैं, जिनमें बीजेपी का सांसद और विधायक दोषी पाए गए हैं या फिर उनकी जांच चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ के नारे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ये भाजपा सरकार में पहली बार नहीं जब उनके नेताओं द्वारा ऐसी हरकतों को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही करछना विधायक पर शारीरिक उत्पीड़न के लगे आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक और सांसद पर पहली बार ऐसे आरोप नहीं लगे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उन्नाव केस का ज़िक्र करते हुए कहा कि सरकार को ये जवाब देना चाहिए कि इसका जिम्मेदार कौन था। जो आज भी जेल में खैद है। आराधना मिश्रा ने इस दौरान निकाय चुनाव में लालगंज टाउन एरिया की निवृतमान अध्यक्ष व मौजूदा प्रत्याशी अनिता द्विवेदी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि उनके पांच साल कार्यकाल सफल रहा. वो हमारी अध्यक्ष रही और वो 20 इक्कीस करोड़ के ऊपर की योजनाए इस टाउन एरिया में लाई हैं। जिसके चलते पार्टी उन पर एक बार फिर भरोसा करके देखना चाहती है।

Related Articles

Back to top button