कांग्रेस का गृह कलेश क्या पार्टी के लिए बन जाएगी मुश्किल
Will Congress's home conflict become difficult for the party?
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
गेहलोत और पायलट के बीच अभी रिश्ते सुधर नहीं पाए जहां 24 अब दूर नहीं ऐसे में गृह विवाद कांग्रेस के लिए मुश्किल न बन जाएं। दरअसल सचिन पायलट चाहते है के पार्टी उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे लेकिन ऐसा अभी पार्टी आलाकमान के तरफ से कोई एलान नहीं हुआ है। जिसके चलते राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर से बगावत पर तैयार है। जिसके चलते उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन का ऐलान कर दिया है जिससे पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है। सूत्रों की मानें तो पायलट के मामले पर आलाकमान ने सख्त रुख अपनाते हुए संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस मामले पर पार्टी के आलाकमान ने अपनी पूरी नजर बनाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सचिन पायलट के मुद्दे पर कहा कि अगर किसी को कुछ कहना है तो वह प्रभारी से कहे. खेड़ा ने आगे कहा, राजस्थान से आने वाले बीजेपी के बड़े नेता गजेंद्र शेखावत पर संजीवनी मुद्दे पर मामला चल रहा है. हमारे एमएलए को खरीदने की कोशिश करके चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की भी जांच चल रही है.रविवार (9 अप्रैल) को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पायलट ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया. पायलट ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे।