EVM को लेकर एक बार फिर भड़के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

भोपाल। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही देश में EVM को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां देश भर में EVM मामले को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता भी लगतार इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने EVM पर सवाल खड़े किये हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार का फैसला मतदाता नहीं, बल्कि ईवीएम का सॉफ्टवेयर तय करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा आरोप है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है, दबाव में है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग से हम निष्पक्षता की उम्मीद करते हैं। ईवीएम का सारा काम प्राइवेट लोगों के हाथ में है। जब सॉफ्टवेयर ही सब करता है तो वही सॉफ्टवेयर तय करेगा कि सरकार किसकी बनेगी।

Related Articles

Back to top button