कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा-अमित मालवीय औकात में रहें

पवन खेड़ा ने कहा कि अमित मालवीय औकात में रहें. मुखबिरी की आदत इनकी ही है. देश मे सिर्फ एक व्यक्ति को निशान-ए पाकिस्तान मिला है, वो हैं मोरारजी देसाई.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर ऑपरेशन सिंधु की सफलता को कमतर आंकने और पाकिस्तान समर्थक बयान देने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए मोरारजी देसाई का उदाहरण दिया. ये विवाद लगातार गहराता जा रहा है, जिसमें पहलगाम हमले के आतंकियों के बचने और सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए गए हैं.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन पर हालिया ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सैन्य सफलता को कमतर आंकने और पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया. साथ ही साथ पूछा है कि क्या राहुल गांधी का अगला टारगेट निशान-ए-पाकिस्तान है? मालवीय के बयान के बाद सियासत गरमा गई और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया है.

पवन खेड़ा ने कहा कि अमित मालवीय औकात में रहें. मुखबिरी की आदत इनकी ही है. देश मे सिर्फ एक व्यक्ति को निशान-ए पाकिस्तान मिला है, वो हैं मोरारजी देसाई. 1990 में तब बीजेपी के समर्थन से वीपी सिंह की सरकार थी, क्या बीजेपी ने इसका विरोध किया? मोरारजी देसाई ने मुखबिरी करके भारतीय एजेंसियों की जानकारी जियाउल हक को दी थी, इसके एवज में हमारे रॉ को भारी नुकसान हुआ था.

पहलगाम के आतंकी कहा हैं? कांग्रेस ने पूछा
उन्होंने कहा कि कई और लोग निशान-ए-पाकिस्तान के लिए लाइन में लगे हैं, आडवाणी जिन्ना की मजार पर जाकर उसे सेक्युलर कह आए. हो सकता है उन्हें भी निशान ए पाकिस्तान मिल जाए. मोदी बिना बुलाए पाकिस्तान गए, उन्हें भी निशान ए पाकिस्तान मिल सकता है. अटल बिहारी वाजपेयी ने बटेश्वर कांड में एक क्रांतिकारी की मुखबिरी की और सजा दिलवाई हम सवाल पूछेंगे, हमें अपने डीजीएमओ पर भरोसा है. सेना ने जो कहा वह सब स्वीकार्य है, हमें अपने राजनीतिक नेतृत्व पर भरोसा नहीं है.

पवन खेड़ा ने पूछा क्यों पीएम मोदी और जयशंकर ने चुप्पी साध रखी है? पहलगाम के 5 आतंकी थे, वो कहां हैं, क्या ये सवाल हम नहीं पूछेंगे? उन्होंने कहा कि भारत के टैक्सपेयर के पैसे से तनख्वाह लेने वाला विदेश मंत्री यह कह रहा है कि हमने हमले से पहले पाकिस्तान को बता दिया था. ये क्या कह रहे हैं, पाकिस्तान को बता दिया? लेकिन पूंछकर लोगों को क्यों नहीं बताया, इतने लोगों की जान शेलिंग में चली गई. जब देश संकट में होता है तो पक्ष-विपक्ष नहीं होता, लेकिन जब हम सरकार के साथ खड़े थे तब भी वो राजनीति कर रहे थे.

अमित मालवीय ने क्या कहा?
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, ‘यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को बेदाग ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है. इसके बजाय, वह बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए हैं, ये सवाल जो पहले ही डीजीएमओ ब्रीफिंग में संबोधित किया जा चुका है. मजे की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए, या कितने तब नष्ट हो गए जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी की. राहुल गांधी के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?’

Related Articles

Back to top button