कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा-सेना ने अपना शौर्य और पराक्रम दिखाया..,

राकेश सिन्हा ने कहा, "हमें लगता है कि जिस प्रकार से सेना ने अपना शौर्य और पराक्रम दिखाया है, पूरे विश्व में भारत के झंडा को लहराया है. सेना पर हमें गर्व है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव की विवादित टिपप्णी की झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने निंदा की. उन्होंने कहा कि ये सेना का मनोबल गिराने वाला बयान है.

झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि रामगोपाल यादव के ऊपर एफआईआर दर्ज हो जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सेना को जातिसूचक शब्द कहकर संबोधित करना, ये सबसे घोर निंदनीय कार्य है. सेना के पराक्रम को , सेना के शौर्य को, उनके मनोबल को धराशायी करने वाला बयान है. राकेश सिन्हा ने कहा, “हमें लगता है कि जिस प्रकार से सेना ने अपना शौर्य और पराक्रम दिखाया है, पूरे विश्व में भारत के झंडा को लहराया है. सेना पर हमें गर्व है. इस परिस्थिति में एक महिला कमांडर के ऊपर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल, ये बिल्कुल निंदनीय है.”

 

रामगोपाल यादव ने क्या कहा?

बता दें कि सपा के राज्यसभा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. उनके बयान पर विवाद हो गया. विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ उन्होंने एयर मार्शल एयर भारती की भी जाति बता दी. इस जातिसूचक टिप्पणी के बाद रामगोपाल यादव निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी उनपर हमलावर है और अब झारखंड कांग्रेस के नेता ने भी उनपर निशाना साध दिया है.

कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने टीएमसी के नेता सौगत रॉय पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस तरह का बयान देना बिल्कुल संकुचित मानसिकता का परिचायक है. सेना का पराक्रम लोगों ने देखा है. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताने का काम किया कि हमने कितने आतंकवादियों को मारा है. उनके घर में घुसकर मारा है. तो उसका सबूत अगर कोई मांग रहा है तो हमें लगता है कि उनकी मानसिकता, उनकी दिमागी हालत की एक बार जांच करा लेनी चाहिए.”

सौगत रॉय ने क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया से बातचीत में सौगत रॉय ने सरकार से सबूत मांग दिए. उन्होंने कहा, “कुछ ड्रोन इधर से उधर गए, मिसाइल इधर से उधर गए. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. आतंकवादी ठिकाने कहां नष्ट हुए, केंद्र सरकार को लोगों के सामने
सबूत रखना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button