कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए संगीन आरोप

Congress made serious allegations against BJP

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

इधर कर्नाटक विधानसभा चुनाव है तो वहीं अब इन चुनावों में बजरंगबली की एंट्री हो गयी है। इन दिनों  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भगवान हनुमान छाए हुए हैं। 2023 से पहले राजनीति अपने चरम पर है। दरअसल कांग्रेस ने अपने घोषणा पात्र में कहा कि अगर उनकी सरकार कर्नाटक में बनती है तो वो बजरंग दल जैसे संगठन पर बैन लगाएंगे। जिसके बाद भाजपा को मुद्दा मिल गया और जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गयी। अब एक नया मोड़ आया दरअसल कांग्रेस ने कई नेता भाजपा पर ये आरोप लगा रहे हैं कि मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को भाजपा के नेता साजिश कर रहे हैं। वहीँ साफ सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी प्रजातंत्र की हत्या कर रही है और अब विपक्ष की हत्या की भी साजिश सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक में संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं. बीजेपी इस स्तर तक गिर गई है कि वह मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या करवाना चाहती है. बीजेपी को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है इसलिए वह परेशान है।

 

Related Articles

Back to top button