इस्तीफा के न मंजूर होने के बाद शरद पवार का पहला बयान कहा

Sharad Pawar's first statement after his resignation was not accepted

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार आज अपना इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन पार्टी ने उनके इस्तीफे को न मंज़ूर कर दिया है। जिसके बाद  शरद पवार ने अपना फैसला वापस ले लिया है। इस फैसले के बाद शरद पवार ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता चाहते है कि अभी मैं ही पार्टी की बाग़डोर सभालने वाले हैं। इसी वजह से अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओ का मान रखते हुए ये फैसला लिया है। बता दें 2 मई को शरद पवार ने पार्टी से इस्तीफा दिया था। लेकिन इनके इस्तीफा देते ही पार्टी में सभी कार्यकर्ता विरोध करने लगे जिसके बाद इस फैसले को बदलना पड़ा। पार्टी में मौजूद सभी नेताओं ने भी शरद पवार से अपील की वो पार्टी में वापस लौटे और अपना इस्तीफा वापस ले। जिसके बाद आज यानी 5 मई को समिति ने पवार के इस्तीफे के फैसले को खारिज कर दिया।

Related Articles

Back to top button