कांग्रेस के लोग नये मुगल देश को कमजोर करने का कर रहे काम: हिमंता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेलगावी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस के लोग नये मुगल हैं जो देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। सरमा ने कहा कि कभी दिल्ली के शासक मंदिरों को तोडऩे की बात करते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में मंदिरों के निर्माण की बात की जाती है। यह नया भारत है, जिसकी अर्थव्यवस्था ब्रिटेन से भी मजबूत है। यह नया भारत है, जो कोविड महामारी से निपटने के लिए अपने स्वयं के टीके निर्माण कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि इस नए भारत में पाकिस्तान पर बम गिराने की ताकत है अगर पाकिस्तान भारत में आतंकवादी भेजता है। हमें इस नये भारत को बचाना है। कांग्रेस इस नये भारत को कमजोर करने के लिए काम कर रही है। पहले जो काम मुगल भारत को कमजोर करने के लिए करते थे वहीं अब नये मुगल के रूप में कांग्रेस के लोग कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि वह राम मंदिर के लिए क्यों नहीं बोलती, जबकि बाबरी मुद्दे को बार-बार उठाती है। उन्होंने कहा कि आपको राम मंदिर पर आपत्ति है। क्या आप मुगलों के बेटे हैं? आप बाबरी मुद्दे को बार-बार क्यों उठाते हैं? आप राम मंदिर के लिए क्यों नहीं बोलते।