मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी से किया सवाल

Congress questions BJP regarding ongoing violence in Manipur

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।

मणिपुर में कई महीनो से चल रही है हिंसा में अभी तक प्रधानमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिसको लेकर कांग्रेस के तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर पिछले 49 दिन से जल रहा है और 50वें दिन भी पीएम मोदी एक भी मणिपुर में चल रहे संकट पर एक भी शब्द बोले बिना विदेश जा रहे हैं। कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा, ‘मणिपुर में सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों लोग बेघर हो गए, अनगिनत चर्च और पूजा स्थलों को नष्ट कर  दिया गया है। अब ये हिंसा आगे बड़  रही है। जिसकी आंच मिजोरम तक फैल गयी है।पिछले कई दिनों से मणिपुर के नेता पीएम से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए समय की मांग कर रहे हैं. जो भी दिन बीत रहा है वो ये विश्वास दिला रहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी सॉल्यूशन की बजाय संघर्ष को और लंबा करने में लगी हुई है.पीएम मोदी से सवाल करते हुए के सी वेणुगोपाल ने कहा कि विश्वगुरु पीएम मोदी मणिपुर की बात कब सुनेंगे? शांति की एक सीधी-सादी अपील करने के लिए वो देश से कब बात करेंगे? इतना ही नहीं उन्होंने ये भी सवाल किया कि पीएम मोदी कब केंद्रीय गृह मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री से शांति स्थापित करने में विफल रहने के लिए जवाबदेही मांगेंगे?इससे पहले भी केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर सवाल किए थे. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा उनकी सरकार आखिर कब तक इसी तरह चुप्पी साधे रहेगी।

Related Articles

Back to top button