चंपावत उपचुनाव : सीएम धामी की जीत में कांग्रेस बनेगी रोड़ा!

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत सीट से उप चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। इस संबंध में भाजपा के राष्टï्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, उत्तराखंड मामलों के प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सहप्रभारी रेखा वर्मा और मुख्यमंत्री समेत अन्य प्रमुख नेताओं के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक बैठक की। इस बैठक के बाद कौशिक ने बताया कि धामी को चंपावत से बड़े अंतर से जिताने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। वहीं सीएम धामी की जीत में कांग्रेस रोड़ा बन गई है। कांग्रेस सीएम धामी के खिलाफ कद्ïदावर नेता को मैदान में उतारेगी, ताकि भाजपा से यह सीट छीन सके। साथ ही सीएम धामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़े। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चंपावत उप चुनाव के लिए पार्टी ने प्रदेश सहप्रभारी रेखा वर्मा की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है, जिसके संयोजक धामी के लिए सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी होंगे। बैठक में प्रदेश की उन 23 सीट की भी समीक्षा की गयी जिन पर भाजपा को फरवरी में विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा को प्रदेश की 70 में से 47 सीट पर जीत हासिल हुई थी। कौशिक ने कहा कि पिछले एक माह में सरकार द्वारा किए गए अच्छे कामों के बारे में लोगों को बतााने के लिए मई में 15 दिनों का जनसंपर्क अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

धामी को खटीमा से मिली थी हार
विधानसभा चुनाव में खटीमा में मिली पराजय के बाद धामी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शपथ ग्रहण करने के छह माह के भीतर उपचुनाव लड़कर विधानसभा का सदस्य बनना होगा। जबकि गहतोड़ी के चंपावत सीट से त्यागपत्र देने के बाद मुख्यमंत्री का वहां से उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया। हालांकि अभी उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button