हरियाणा में दिग्गजों को टिकट नहीं देगी कांग्रेस!

  • प्रदेश प्रभारी बोले- रास-लोस सांसद चुनाव लड़ने की बजाय प्रचार पर करें फोकस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है। प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से अब सभी की निगाहें उम्मीदवारों की लिस्ट पर है। इस बीच हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बड़ा बयान दिया है। इसके बाद से सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं को इस बार टिकट मिलेगा या नहीं।
बाबरिया ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की जो दावेदारी होगी उस पर कमेटी का रुख ये है कि उन्हें चुनाव लडऩे के बजाय चुनाव प्रचार पर फोकस करना चाहिए। सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा सिरसा या अंबाला की किसी विस सीट से चुनाव लडऩा चाहती हैं, जबकि सुरजेवाला अपनी पारंपरिक सीट कैथल से चुनावी ताल ठोकना चाहते हैं।

कुमारी शैलजा और सुरजेवाला ने चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा

इससे पहले कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि अब दीपक बाबरिया के बयान के बाद देखना होगा कि कांग्रेस इन सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट देती है या नहीं।

Related Articles

Back to top button