चुनाव में कांग्रेस खेलेगी ब्राह्मïण कार्ड!
क्या आराधना मिश्रा को बना सकती है सीएम चेहरा
4पीएम की परिचर्चा में उठे कई सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। चुनाव की आहट के साथ ही पार्टियों ने जातियों का खेल शुरू दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का तूफानी दौरा जारी है और अब कांग्रेस अपने पुराने कोर वोटर ब्राह्मïणों को लुभाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आराधना मिश्रा को मुख्यमंत्री का चेहरा बना सकती है। सवाल यह है कि यदि एक महिला और ब्राह्मïण को कांग्रेस ने सीएम का चेहरा बनाया तो पार्टी को कितना फायदा मिलेगा? ऐसे कई सवाल उठे वरिष्ठï पत्रकार शीतल पी सिंह, रंजीव, श्वेता आर रश्मि, ममता त्रिपाठी, कांग्रेस प्रवक्ता सृष्टिï कश्यप और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा के बीच चली लंबी परिचर्चा में।
रंजीव ने कहा, कांग्रेस ने अभी नाम का ऐलान नहीं किया है। आराधना मिश्रा यूपी कांग्रेस में बड़ा नाम है और यदि उनके नाम का ऐलान किया जाता है तो इसका कुछ फायदा मिलेगा। हालांकि कांग्रेस अभी यह स्थापित नहीं कर पायी है कि भाजपा से नाराज वोटर उसे विकल्प मानते हैं।
श्वेता आर रश्मि ने कहा, आराधना मिश्रा के नाम पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। ब्राह्मïण भाजपा से नाराज है इसका फायदा कांग्रेस और सपा को मिल सकता है। प्रमोद तिवारी ने यूपी में दूसरी लीडरशिप नहीं विकसित की अन्यथा कई बड़े नाम सामने होते। ममता त्रिपाठी ने कहा, प्रमोद तिवारी की सेटिंग बहुत अच्छी है। अपनी सीट से बेटी आराधना को चुनाव लड़ाया और जीत भी दर्ज करायी। वैसे प्रमोद तिवारी को ब्राह्मïण अपना नेता नहीं मानता है। शीतल पी सिंह ने कहा, कांग्रेस ने चालीस प्रतिशत सीटें महिलाओं को देने का ऐलान किया है। ऐसे में वह आराधना को आगे बढ़ा सकती है। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि ब्राह्मïण उनका कितना साथ देंगे। सृष्टिï कश्यप ने कहा, कांग्रेस जाति की राजनीति नहीं करती है। प्रियंका गांधी ने जनहित के मुद्दे उठा रही है।