हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस, चर्चाएं तेज
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार (28 सितम्बर) को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी...
4PM न्यूज नेटवर्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार (28 सितम्बर) को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके अलावा कांग्रेस ने सात गारंटियों के तहत प्रदेश की जनता से 6 हजार रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर हर महिला को दो हजार रुपये मासिक आर्थिक सहायता और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने का वादा किया है।
वहीं इसके अलावा पात्र गरीब व्यक्तियों को सौ-सौ गज के मुफ्त प्लाट तथा इन प्लाटों पर साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से शौचालय व रसोई के साथ दो कमरों का मकान बनाकर देने का वादा भी जनता से किया है। कांग्रेस ने 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने का वादा भी किया है।