कांग्रेस का EC-BJP पर आरोप, कहा- इन मौतों को देखकर BJP का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' और बीएलओ की 'हत्या' का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मुंबई में 11 लाख फर्जी वोटों का दावा किया और 26 बीएलओ की मौत को हत्या करार दिया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ और बीएलओ की ‘हत्या’ का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मुंबई में 11 लाख फर्जी वोटों का दावा किया और 26 बीएलओ की मौत को हत्या करार दिया. श्रीनेत ने बीजेपी पर मुद्दों से ध्यान भटकाने और युवाओं, किसानों व महिलाओं के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया.

कांग्रेस एसआईआर को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को बड़ा हमला बोला. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी बुरी तरह से वोट चोरी करते पकड़ी गई है. बिहार की सच्चाई बच्चा-बच्चा जनता है. बीएलओ की मौत दिनदहाड़े हत्या है. ये बीजेपी के चुनाव जीतने की कोशिश है. कनपटी पर कट्टा रखकर ओबीसी वोट कटवाए जा रहे हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, महाराष्ट्र में कई जगह से खबर आ रही है. मुंबई में 11 लाख वोट फर्जी हैं, ऐसा पता चल रहा है. चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बता रहा है, लाल आंख कहा है? बीजेपी के एक नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट विदेश से चल रहे हैं. मेरे पास भी बीजेपी के अकाउंट की लिस्ट है जो बाहर से चल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का कहना है कि VPN तो ट्रैवल करने से बदल सकता है. ये ग्लिच है, हम इसको सही करते हैं. बीजेपी गुजरात का एक्स पर हैंडल आयरलैंड से चल रहा है, डीडी न्यूज विदेश से क्यों चल रहा है? ये सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है.

सुप्रिया ने कहा, देश में 26 बीएलओ की मौत हो गई. बीएलओ के सिर पर मौत मंडरी रही है. ये सब देखकर नरेंद्र मोदी और ज्ञानेश कुमार का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए. देश में ‘DEADLY SIR’ हो रहा है लेकिन बीजेपी के नेता फालतू की बातों को मुद्दा बनाना चाहते हैं, जबकि देश 26 बीएलओ की मौत पर जवाब मांग रहा है. नरेंद्र मोदी और ज्ञानेश कुमार को बीएलओ की मौत पर जवाब देना होगा.

उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर बहुत आक्रोश है. मोदी सरकार की विफलता पर लोग आईना दिखा रहे हैं लेकिन आपको जवाब देने के लिए ऐसा फिजूल का मुद्दा मिला है. ज्ञानेश कुमार हलफनामा मांगते हैं, ज्ञान देते हैं. आपके विभाग में 26 बीएलओ की मौत हुई है, जो सरासर हत्या है. जिसके लिए नरेंद्र मोदी और ज्ञानेश गुप्ता जिम्मेदार हैं. सच्चाई ये है कि देश को खतरा मोदी सरकार से है.

बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा कि आपने युवाओं का भविष्य चौपट किया है. किसानों को फसल का दाम नहीं मिल रहा है. लोगों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है. महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है लेकिन आप कुछ भी कर लें, सवाल जिंदा रहेंगे और आपसे पूछे जाएंगे.

Related Articles

Back to top button