मप्र में कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

- विधायक बना कुंभकरण भोपू बजाकर जागने की कोशिश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस प्रदर्शन का नया तरीका लेकर आई है। मध्य प्रदेश की सडक़ों पर कांग्रेस के विधायक रावण के भाई कुंभकरण बनकर उतरे हैं। कांग्रेस के इस अनोखे विरोध के खूब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खुद एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नुक्कड़ नाटक कर विरोध का एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि कुंभकरण 6 महीने सोकर जाग जाता था। किंतु मोहन यादव सरकार की नींद ही नहीं टूट रही है।
वीडियो में एक विधायक कुंभकरण बने सडक़ पर सो रहे हैं। उनकी आंखों पर पट्टी है। आसपास बैठे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता चारों ओर से घेरकर भोपू बजा बजाकर उन्हें जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुंभकरण के कान पर जू नहीं रेंग रही। इस प्रदर्शन में कुंभकरण बने कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कहते हैं कि कुंभकरण बनकर हमने यह बताने की कोशिश की है कि सरकार कुछ भी कर सकती है।