‘अपराध करना पाप, पुलिस हमारी बाप‘

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों खजराना थाना क्षेत्र में एक सिटी बस में बदमाश ने चाकू दिखाकर कंडक्टर को बस का किराया नहीं लेने के लिए धमकाया था. ये पूरी घटना सिटी बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और उसी के आधार पर जब पूरा मामला सामने आया तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था और पुलिस ने 6 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े जाने के बाद पता चला कि आरोपी पर खजराना थाना क्षेत्र सहित अलग-अलग थानों में तकरीबन 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह आए दिन क्षेत्र में उत्पात करते हुए नजर आता है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और जिस सिटी बस में आरोपी ने पिछले दिनों चाकू दिखाकर कंडक्टर को किराया नहीं मांगने को लेकर धमकाया था उसी बस में ले जाकर बस की साफ सफाई करवाई. इस दौरान बदमाश नारे भी लगा रहा था कि अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है.
पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है, साथ ही उसके पुराने आपराधिक रिकाड्र्स भी खंगाल रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कर रही है. हालांकि इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और शहर में पिछले 5 दिनों में 3 से अधिक हत्या की वारदातें सामने आ चुकी हैं. इंदौर में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है उसको देखते हुए पिछले दिनों डीजीपी ने भी इंदौर पुलिस कमिश्नर को शहर के कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
डीजीपी से मिले निर्देशों के बाद एक ही दिन में अभियान चलाते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने 1500 से अधिक गुंडों को एक ही दिन में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बावजूद शहर में चाकूबाजी और हत्या जैसी संगीन घटनाएं सामने आ रही हैं.

 

Related Articles

Back to top button