झारखंड: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बिजली गिरने से CRPF अधिकारी की मौत, एक घायल

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक दर्दनाक हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF के एक अधिकारी की बिजली गिरने से मौत हो गई,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक दर्दनाक हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF के एक अधिकारी की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गुरूवार शाम करीब साढ़े पांच बजे केरीबुरू गांव के जंगल क्षेत्र में हुई।

मृतक अधिकारी CRPF की 26वीं बटालियन के सेकेंड -इन-कमांड थे। हादसे में घायल हुए दूसरे अधिकारी और दो झारखंड पुलिस के जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस हादसे की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि घटना के समय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, जिससे बचाव और राहत कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। जंगल में अभियान के दौरान बिजली गिरने की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अचानक हुई, जिससे सुरक्षा बलों को भारी क्षति पहुंची।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि नक्सल विरोधी ऑपरेशन के तहत जवान केरीबुरू इलाके में सर्च ऑपरेशन पर थे, तभी मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की घटना हुई। गंभीर रूप से घायल जवानों को जल्द से जल्द मेडिकल सहायता पहुंचाई गई। इस हादसे ने नक्सल प्रभावित इलाकों में कार्यरत सुरक्षा बलों की खतरनाक परिस्थितियों में ड्यूटी निभाने की चुनौतियों को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

जांच और आगे की कार्रवाई
घटना की जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। मृतक अधिकारी को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। वहीं, घायल जवानों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, 26वीं बटालियन के सेकेंड-इन-कमांड रैंक के अधिकारी एम प्रबो सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल (49) बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उन्हें नोवामुंडी के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारिश के कारण निकालने में लगा समय
इस हादसे में झारखंड पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, बिजली गिरने के समय सभी जवान सीआरपीएफ सुरक्षा चौकी पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण तुरंत बचाव अभियान में बाधा होने के कारण उन्हें निकालने में समय लगा. एम प्रबो सिंह मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले के रहने वाले थे, जबकि मंडल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि ये अधिकारी नक्सल विरोधी अभियान के लिए जंगल क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टुकड़ियों का नेतृत्व कर रहे थे.

झारखंड के कई हिस्सों में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
पिछले महीने झारखंड के हजारीबाग जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई थी. ये घटनाएं 10 अप्रैल को पद्मा और चर्चू ब्लॉक में हुईं. पद्मा ब्लॉक में दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की जान चली गई. उनकी पहचान शिवपूजन साव, अजय साव और सूरज कंदू के रूप में हुई है. अधिकारियों के मुताबिक वे कथित तौर पर एक खेत में मवेशी चरा रहे थे और एक झोपड़ी के नीचे छिप गए थे, तभी बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button