कानपुर के कॉलेज में CUET का पेपर हुआ लीक! छात्रों ने जमकर किया पथराव
पेपर लीक का मामला थमनें का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में बुधवार को शाम की शिफ्ट में हो रही CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा के पेपर लीक....
4PM न्यूज़ नेटवर्क: पेपर लीक का मामला थमनें का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में बुधवार को शाम की शिफ्ट में हो रही CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा के पेपर लीक की खबर मिलते ही छात्रों ने जमकर हंगामा करना शुरू दिया। इतना ही नहीं छात्रों ने कॉलेज परिसर में पथराव भी किया। सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक हुआ है या नहीं! इसकी जांच होगी। आपको बता दें कि बीते दिन कानपुर में आयोजित हो रही CUET की परीक्षा में सैकड़ों छात्र परीक्षा देने के लिए पहुंचे हुए थे। उस दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से एक बड़ी चूक हो गई जिसकी वजह से बवाल मच गया।
दरअसल, स्कूल में इस परीक्षा को देने के लिए दो अलग-अलग माध्यम के स्टूडेंट बैठे थे, जिन्हे प्रबंधन ने हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स को अंग्रेजी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को हिंदी माध्यम के प्रश्न पत्र दे दिए और प्रश्न पत्र के साथ बच्चों को ओएमआर शीट भी दे दी गई।