उत्तराखंड में साइबर हमला, सरकारी वेबसाइटें हुई ठप्प, कामकाज हुआ बंद

नई दिल्ली। उत्तराखंड में अचानक से साइबर अटैक हो गया है। इस साइबर अटैक के कारण पूरा आईटी सिस्टम ठप्प हो गया है। साइबर अटैक के कारण उत्तराखंड सचिवालय के ऑफिस में कोई कामकाज नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से लेकर जमीन रजिस्ट्रेशन का काम भी पूरा नहीं हुआ है।
जैसे ही साइबर अटैक की जानकारी मिली वैसे ही आईटी सचिव की ओर से सभी सेवाएं बंद की गई है। राज्य डेटा सेंटर से संबंधित सभी वेबसाइटें भी पूरी तरह से बंद हुई है। इस दौरान कुल 90 साइटें नहीं चल रही थी। ये साइबर हमला काफी खतरनाक था, जिसमें सिक्योर इंटरनेटस सर्विस यूके स्वान के अलावा अहम डेटा सेंटर भी इसका शिकार हुआ है।
जानकारी के मुताबिक इस साइबर अटैक के कारण पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया है। सारा सरकारी कामकाज बंद पड़ा है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से लेकर सभी जरूरी काम बंद हो चुके हैं। गुरुवार की देर रात से ही सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी में विशेषज्ञ की टीम इस अटैक से जूझ रही है। टीम इस अटैक से बाहर निकालने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button