प्रयागराज के महाकुंभ में बुकिंग के नाम पर हो रहे हैं साइबर फ्रॉड, UP Police ने जारी किया वीडियो  

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में करोड़ों लोगों की भीड़ जमा होगी। महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इतनी भीड़ को मैनेज करने के लिए सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए उत्तम व्यवस्था की है। लोगों के ठहरने के लिए होटल, कॉटेज और गेस्ट हाउस की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

लेकिन वहीं इस बीच महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्थाओं की व्यापक तैयारियों के बीच यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अवेयरनेस वीडियो जारी किया है, जिसमें महाकुंभ के लिये किसी भी तरह की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर लोगों से साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की अपील की गई है। आपको बता दें कि ये वीडियो लोगों को ऑनलाइन अपराधों और साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करता हैं। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे एक मध्यमवर्गीय परिवार ऑनलाइन लिंक और एक फोन कॉल पर साइबर अपराधियों का शिकार बनता है।

जानिए पूरा मामला

इसी बीच ऑनलाइन बुकिंग के जरिए साइबर अपराधी भी अपना धंधा-पानी चलाने का काम कर रहे हैं। फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए ये साइबर अपराधी आपकी बुकिंग करने का बोलकर आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा सकते हैं। इससे बचने के लिए UP पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक अवेयरनेस वीडियो शेयर किया है। जिसमें यह दिखाया गया है कि कुंभ में किस तरह से साइबर अपराधी ऑनलाइन बुकिंग के जरिए लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। कम पैसों में रहने-खाने और घुमाने की सुविधा का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं और उनके पैसे हड़प ले रहे हैं।

आपको बता दें कि सोशल साइट प्लेटफॉर्म के जरिए UP पुलिस ने कहा कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें! सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

 

Related Articles

Back to top button