सेंट मैरी इंटर कॉलेज में डांडिया नाइट का हुआ भव्य आयोजन

लखनऊ। गोमतीनगर केवास्तुखण्ड स्थित सेंट मैरी इंटर कॉलेज में डांडिया नाइट का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप ज्योति प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर निदेशक एस.सी. शुक्ला, सुचित शुक्ला एवं गौरव शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रंग-बिरंगी वेशभूषा में विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों ने गरबा और डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। संगीतमय माहौल और पारंपरिक धुनों ने पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्या पारुल तनेजा ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। डांडिया प्रतियोगिता में आस्था शर्मा और काव्या शर्मा को पुरस्कृत किया गया।
प्राचार्या ने सभी विजेताओं की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को सांस्कृतिक परम्पराओं को जीवंत बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम हर्षोल्लास और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसने सभी को अविस्मरणीय यादें दीं।




