देश में कोरोना की खतरनाक रफ्तार चौबीस घंटे में 2.82 लाख संक्रमित

कल की तुलना में 45 हजार मरीज अधिक मिले, 1441 लोगों की मौत ने बढ़ाई केंद्र व राज्य सरकारों की टेंशन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। बीते चौबीस घंटे में 2.82 लाख लोग वायरस की चपेट में आए हैं जबकि इस दौरान 1441 लोगों की मौत हुई है। मौतों के आंकड़ों ने केंद्र और राज्य सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है।
देश के कुछ राज्यों में भले ही कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई हो लेकिन कई राज्यों से डराने वाली खबरें आ रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 82 हजार 970 नए मामले आए हैं। यह कल की तुलना में 44,952 अधिक है। इस दौरान 1441 लोगों की मौत हुई है और एक लाख 88 हजार 157 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सप्ताह के भीतर 250 फीसदी मामले बढ़ गए। विशेषज्ञों के अनुसार महानगर में जिस रफ्तार से कोरोना का प्रसार हो रहा है उससे लग रहा है कि यहां 25 जनवरी तक तीसरी लहर का पीक आ जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बेंगलुरु में बीते 24 घंटे में 35 हजार मामले सामने आए हैं। इससे पहले 11 जनवरी को यहां 10 हजार मामले ही आए थे। वहीं 50 फीसदी किशोर-किशोरियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने पर पीएम मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राह दिखा रहा युवा और युवा भारत! यह उत्साहवर्धक खबर है। आइए गति बनाए रखें। सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और टीकाकरण कराएं। हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे।

लखनऊ : केसों में उतार-चढ़ाव जारी

लखनऊ। राजधानी में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को राजधानी में 2173 नए संक्रमित मिले हैं। यह संख्या शनिवार को (2716) मिले संक्रमितों की संख्या से कम है। वहीं, कोरोना को मात देने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को जहां 3007 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी घट कर 16823 रही। मंगलवार को गोसाईगंज निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु भी हुई है। एक सप्ताह में दो लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमित में कांटैक्ट ट्रेसिंग के 942 नए मामले सामने आए हैं वहीं सर्दी-जुखाम और बुखार जैसे हल्के लक्षणों के आने पर जांच करवाने वालों की संख्या बढ़ गई है। हल्के लक्षणों वाले 448 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बाहर की यात्रा कर वापस लौटे 193 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है। चिनहट और अलीगंज में लगातार नए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। मंगलवार को चिनहट में 399, अलीगंज में 379, आलमबाग में 361, सिल्वर जुबली में 254, इंदिरा नगर में 233, नवल किशोर रोड पर 185, सरोजिनी नगर में 180, रेडक्रास में 96, टुडिय़ागंज में 89 और ऐशबाग में 48 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button