दारोगा ने कर्नल को बीच सड़क मारे थप्पड़, दारोगा के खिलाफ FIR
राजधानी लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां सेना में कर्नल के पद पर तैनात एक अधिकारी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कःराजधानी लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां सेना में कर्नल के पद पर तैनात एक अधिकारी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया। हैरानी की बात यह है कि यह कृत्य किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा ने किया।
यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब दारोगा ने अपनी गाड़ी से कर्नल की कार को टक्कर मार दी। जब कर्नल ने इस पर आपत्ति जताई और विरोध किया, तो आरोपी दारोगा ने उनकी पत्नी और बेटी के सामने ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना स्थल पर काफी हंगामा हो गया और आसपास के लोग भी जुट गए। पीड़ित कर्नल का आरोप है कि दारोगा ने न सिर्फ उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया, बल्कि सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया। इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल, आरोपी दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की जा रही है। मामले ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन इस दौरान किसी ने भी उनकी मदद करने की कोशिश नहीं की. कर्नल की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है.
पीड़ित कर्नल आनंद प्रकाश सुमन पटना स्थित एनसीसी डॉयरेक्ट्रेट में तैनात है. वह कुछ दिनों पहले अपनी भाभी के निधन के बाद अपने घर हरदोई के बेलीग्राम आए थे. उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी भी आई थी. भाभी के अंतिम संस्कार के बाद कर्नल अपनी पत्नी और बेटी के साथ शनिवार सुबह लखनऊ में रहने वाले बड़े भाई दिलीप के घर जा रहे थे. इस दौरान जैसी ही वह लखनऊ के तेलीगंज चौराहे पर पहुंचे रेड लाइट हो गई.
वह वहां रुककर लाइट के ग्रीन होने का इंतजार करने लगे. लाइट के ग्रीन होते ही उन्होंने अपनी गाड़ी आगे बढ़ाई. इस बीच रांग साइड से आ रही दारोगा की गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी. कर्नल से जब दारोगा का विरोध किया तो दारोगा ने कार से उतरकर कर्नल को एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़ दिए और गाली-गलौज करते हुए वहां से चला गया. पिटाई के दौरान कर्नल ने खूब शोर मचाया. शोर सुनकर मौके पर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन इस दौरान किसी ने भी उनकी कोई मदद नहीं की.
पीजीआई थाने में दर्ज कराई FIR
इसके बाद कर्नल आरोपी दारोगा के खिलाफ शिकायत लेकर पीजीआई थाने पहुंच गए. शिकायत करते हुए जब कर्नल ने पुलिस को अपनी पहचान बताई तो पुलिस विदक गई और उनसे दुर्व्यवहार करने लगी. कर्नल ने पुलिस को अपनी तहरीर में जिन बातों का जिक्र किया पुलिस ने उन धाराओं में केस दर्ज न करके मामले को रफा-दफा करने के लिए मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.



