जोहानिसबर्ग के वॉन्डरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन

Day 1 of the second Test between India and South Africa at the Wanderers Stadium in Johannesburg

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। आज भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से जोहानिसबर्ग के वॉन्डरर्स स्टेडियम में हो रहा है। इसका टॉस हो चुका है जो केएल राहुल ने जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली पीठ में दर्द के कारण आज के मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

गौरतलब है कि तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट जीत कर भारतीय टीम अजेय बढ़त बनाना चाहेगी वहीं प्रोटीज की नजरें पिछली हार का बदला लेने पर होगी।

भारत को नए साल में इतिहास रचने का मौका मिलेगा जब कई मैच विजेताओं की मौजूदगी वाली विराट कोहली की टीम सोमवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराकर इस देश में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका का किला ढहाने के बाद भारत अब जोहानिसबर्ग में जीत दर्ज करने उतरेगा जिसे देश के बाहर भारतीय टीम का ‘घर’ माना जाता है।

Related Articles

Back to top button