संसद में तानाशाही के दिन खत्म, लोस में विपक्ष होगा मजबूत : अब्दुल्ला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू कश्मीर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि तानाशाही के दिन खत्म हो गए हैं और नई लोकसभा में विपक्ष मजबूत होगा। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है और संविधान को बचा लिया गया है। एक सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, कि इस बार मजबूत विपक्ष होगा। जब मैं संसद में था, तब हम कमजोर थे। कोई हमारी बात नहीं सुनता था और तानाशाही थी, लेकिन भगवान का शुक्र है कि अब तानाशाही खत्म हो गई है।
एनडीए द्वारा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बारे में पूछे जाने पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, उन्हें सरकार बनाने दीजिए, फिर हम देखेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या नई एनडीए सरकार सफल होगी, अब्दुल्ला ने कहा, हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या होता है। उन्होंने कहा, लोगों के पास शक्ति है और यह इन चुनावों में साबित हुआ है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। लोगों के पास वोट करने की शक्ति है और वे किसी को भी बना या बिगाड़ सकते हैं। एग्जिट पोल का जिक्र करते हुए, नेकां अध्यक्ष ने कहा कि पोल करने वालों को अपनी दुकानें बंद कर देनी चाहिए और लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने 370-400 पार का दावा किया था, मुझे लगता है कि उन्हें ये एग्जिट पोल बंद कर देने चाहिए, उन्हें अपनी दुकानें बंद कर देनी चाहिए। इन लोगों (एग्जिट पोल करने वालों) को लोगों के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए।