कानपुर में नानाराव घाट पर नहाने के दौरान दो दोस्त डूबे, 1 का मिला शव

4PM न्यूज़ नेटवर्क: कानपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस बीच कानपुर के नानाराव घाट में शुक्रवार (21 March) को दोपहर में 6 दोस्त नहाने गये थे। इस दौरान घाट पर नहाते समय दो दोस्त डूब गये। जिसमें एक को गोताखोर तलाश रहे है, जबकि एक दोस्त का कोयला घाट में शव मिला। आपको बता दें कि यह पूरा मामला छावनी थानाक्षेत्र का है। मरने वाले का नाम अभिनव पाठक 25 है, वह बिरहाना रोड का रहने वाला था। जबकि पटकापुर निवासी सत्यम दीक्षित को गोताखोर तलाश कर रहे है।

https://www.youtube.com/watch?v=VVRQdp_nk78

Related Articles

Back to top button