मृत छात्रों के परिजनों को 10 लाख की मदद देगी दिल्ली सरकार

  • कोचिंग हादसा- विद्यार्थियों से मिले सांसद संजय सिंह

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की हुई मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से आप सांसद संजय सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार और एमसीडी इस हादसे में मृतक छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। साथ ही मृतक छात्रों की याद में लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। इसे बनाने के लिए वह सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये देंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने छात्रों के समर्थन में सडक़ से लेकर संसद तक आवाज उठाई आई है। इस दौरान छात्रों ने हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने के लिए बने कानून : संजय सिंह

संजय सिंह ने राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने बताया कि छात्रों ने सुझाव दिया है कि दिल्ली में कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने के लिए एक कानून बनाना चाहिए ताकि कोचिंग सेंटर्स के मालिक मनमानी फीस न ले सकें। हॉस्टल के नाम पर अधिक पैसा न लिए जाएं। साथ ही, बेसमेंट में ऐसी लाइब्रेरी या क्लासेज नहीं चलनी चाहिए, जिससे छात्रों का जीवन खतरे में न पड़े।

Related Articles

Back to top button