दिल्ली शराब घोटाला: ईडी ने BRS नेता के. कविता को हिरासत में लिया
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले को लेकर सीबीआई और ईडी की जांच अब तक कई बड़े राजनेताओं तक पहुंच चुकी है। अब जानकारी आ रही है कि इस मामले में ईडी तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को हिरासत में ले लिया है और उन्हें हैदराबाद से दिल्ली लाया जा रहा है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी जल्द ही के. कविता को गिरफ्तार कर सकती है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर तलाशी ली। सूत्रों ने बताया है कि मामले में जांच एजेंसी जल्द ही बीआरएस एमएलए को गिरफ्तार कर सकती है। जानकारी के मुताबिक के. कविता पर एजेंसी ने ये एक्शन दो समन के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद लिया है।