दिल्ली वालों को प्रदूषण से फर्क नहीं पड़ता, संदीप दीक्षित का तंज, बोले- इन्हें सिर्फ मुफ्त की चीजें चाहिए

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर कहा कि विरोध प्रदर्शन काफी ज़्यादा हुए हैं. मुझे नहीं लगता कि दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है या कम से कम ऐसा लगता तो नहीं है. हमें नहीं पता कि वे किस तरह की प्लानिंग कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि दिल्ली के लोगों को कोई फ़र्क पड़ता है.
दिल्ली में ज़्यादातर लोग उसी चीज़ के लिए वोट करते हैं जो उनके लिए मुफ्त में आती है. मुझे लगता है कि अगर किसी मुद्दे का कोई चुनावी नतीजा होता है तो राजनीतिक पार्टियां जवाब देती हैं और दुर्भाग्य से, प्रदूषण का कोई चुनावी नतीजा नहीं होता है.
दिल्ली प्रदूषण पर सीजेआई क्या बोले?
बीते दिन भारत के चीफ़ जस्टिस सूर्यकांत ने भी बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण को लेकर एहसास की जाने मुश्किलों के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की वजह से बाहर घूमना भी मुश्किल हो गया है. 55 मिनट की वॉक के बाद उन्हें काफी दिक्कत हुई थी. CJI सूर्यकांत ने यह बात तब कही जब सीनियर एडवोकेट राकेश द्विवेदी ने खराब सेहत की वजह से SIR की सुनवाई से छूट मांगी. CJI ने पूछा कि क्या उनकी हालत दिल्ली के मौसम से जुड़ी है. सीजेआई की इस बात को राकेश द्विवेदी मान गए.
इंडिया गेट प्रदूषण प्रोटेस्ट
वहीं दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (DCP) देवेश कुमार महला बुधवार को इंडिया गेट पर हुए प्रोटेस्ट के सिलसिले में कोर्ट में पेश हुए. यहां पर प्रोटेस्ट के दौरान पुलिसवालों पर कथित तौर पर पेपर स्प्रे से हमला किया गया था. दिल्ली के एयर पॉल्यूशन के खिलाफ प्रोटेस्ट के तौर पर बताए जा रहे इस प्रदर्शन में तब बड़ा मोड़ आ गया जब लोगों ने मारे गए नक्सल कमांडर माडवी हिडमा के सपोर्ट में पोस्टर दिखाए और उसके पक्ष में नारे लगाए.



