दिल्ली की CM आतिशी ने जीता चुनाव, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को दी पटखनी 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) कालकाजी से चुनाव जीत गई हैं। आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को पटखनी दी है। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा भी चुनाव हार गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीएम आतिशी करीब तीन हजार वोटों से चुनाव जीती हैं। वह कभी आगे हो रहीं थी तो कभी रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रहीं थी। हालांकि अंत में उन्हें जीत मिली।

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जहां सत्ता से बाहर होती दिखाई दे रही है, वहीं सीएम और कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी जीत गई हैं। आप के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों चुनाव हार गए हैं। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को बीजेपी तजिंदर सिंह मारवाह ने चुनाव हरा दिया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

Related Articles

Back to top button