विजिलेंस अफसरों पर एफआईआर की मांग, कोर्ट ने आख्या मांगी

जनअधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने दिया था प्रार्थना पत्र

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सीजेएम लखनऊ ऋषिकेश पांडेय ने जन अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा विजिलेंस अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग विषयक प्रार्थना पत्र पर थाना विभूतिखंड से 20 अक्टूबर 2023 तक आख्या मांगी है। प्रार्थना पत्र के अनुसार इन अफसरों ने जानबूझकर उच्चस्तरीय दबाव में उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में फर्जी फंसाए जाने का षडयंत्र रचा था।
दरअसल, अमिताभ ठाकुर के खिलाफ थाना गोमती नगर, लखनऊ में एफआईआर दर्ज किया गया। इस मुकदमे में उन्हें और उनके परिवार को पूरे 8 साल तक विजिलेंस छापा, लंबी पूछताछ सहित हर प्रकार की परेशानी, जलालत, बदनामी और प्रताडऩा झेलनी पड़ी। मामले में ईओडब्ल्यू ने अंतिम रिपोर्ट लगाया जिसे पिछले दिनों कोर्ट द्वारा स्वीकार किया गया, जिससे साफ हो जाता है कि उन्हें जानबूझकर पूरी तरह फर्जी तरीके से फसाया गया था। अब उन्होंने विजिलेंस अफसरों पर एफआईआर की मांग की है।

Related Articles

Back to top button