बेलापरसुवां गांव को बेलरायां चौकी से जोड़े जाने की मांग

अधिवक्ता व समाजसेवी हैदर रिजवी ने पुलिस महकमे को लिखा पत्र

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। थारू जनजाति की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिवक्ता व समाजसेवी मोहम्मद हैदर रिजवी ने पुलिस महकमे को पत्र लिखा है। हैदर ने अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन व पुलिस अधीक्षक लखीमपुर को लिखे पत्र में बताया कि थारू जनजाति बाहुल्य ग्राम बेलापरसुवां को बेलरायां चौकी, थाना तिकुनिया से सम्बद्घ किया जाए। ताकि वहां के ग्रामीणों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
हैदर ने आगे लिखा कि ग्राम बेलापरसुवां को कई दशकों से थाना चंदन चौकी से संबद्घ किया गया है, जिसकी वन मार्ग से दूरी लगभग 14 किमी है। यह मार्ग दुधवा राष्टï्रीय उद्यान कोर क्षेत्र में आता है, जिस कारण ग्रामवासियों को अनेक अवसरों पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर समय जंगली जानवरों का भय बना रहता है। यहां तक कि ग्रामीण समयबद्घ रूप से थाने को अपराध संबंधी सूचना भी नहीं दे पाते हैं। गांव में नेटवर्क की समस्या भी नगण्य है। ऐसे में विकल्प के रूप में उक्त ग्रामवासियों को चंदन चौकी पहुंचने के लिए दूसरा मार्ग से जाना पड़ता है, जिसकी दूरी लगभग 100 किमी है। थारू जनजाति के लोग पूर्ण रूप से कृषि व मजदूरी पर निर्भर है। ऐसे में ये लोग अपनी बात सरकार व पुलिस तक नहीं पहुंचा पाते। रिजवी ने कहा कि अगर थाना तिकुनिया चौकी को बेलरायां से संबंद्घ कर दिया जाए तो हजारों ग्रामीणों की समस्याएं हल हो जाएंगी और क्षेत्र में अपराध पर भी नियंत्रण लगेगा। रिजवी ने राज्यमंत्री असीम अरूण से भी बेलापरसुवां के ग्रामीणों की समस्याएं सुलझाने व उनके तुरंत निस्तारण की मांग की है।

Related Articles

Back to top button