सिर्फ हवाबाजी करते हैं डिप्टी सीएम: तेजस्वी
- बोले- विजय कुमार सिन्हा में उपमुख्यमंत्री का कोई गुण नहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने इस अवसर पर लखीसराय के युवा राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय का उद्घाटन किया और फिर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। यहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया गया।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार द्वारा 15 दिसंबर से शुरू की जा रही महिला संवाद यात्रा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा पर राज्य सरकार 250 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, जो जनता के पैसों की बर्बादी है। उन्होंने इसे राज्य के लोगों के हितों के खिलाफ बताया और इस योजना की आलोचना की। तेजस्वी ने लखीसराय के क्षेत्रीय विधायक और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विजय कुमार सिन्हा में एक भी उपमुख्यमंत्री का गुण नहीं दिखाई देता। अब तक उन्होंने अपने क्षेत्र या राज्य के लिए क्या किया है? सिर्फ हवा बाजी करते फिरते हैं। यह बयान उस समय आया जब तेजस्वी से विजय सिन्हा के कामकाज पर सवाल किया गया था।
बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तेज प्रताप बिफरे
बिहार की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के लोगों को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं करवाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करवाने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं को अपमान कर रहे हैं। तो वो कैसे महिला संवाद यात्रा निकाल सकते हैं। तेज प्रताप ने दावा किया है कि जिस तरीके से झारखंड चुनाव के नतीजे देखने को मिले हैं, वैसी ही स्थिति बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में देखने को मिलेगी और बिहार की चुनाव जीतेंगे। दरअसल, तेज प्रताप यादव हाजीपुर जौहरी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। तेज प्रताप ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की स्थिति डामाडोल हो गई है। इसी को लेकर मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए जाना नहीं चाह रहे हैं और सभी प्राइवेट अस्पतालों के तरफ रुख मोड़ रहे हैं। इसीलिए उन्होंने प्राइवेट अस्पताल संचालकों को बेहतर सुविधा देने की बात कही है। बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू करने को लेकर बीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा पटना में किए गए प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर तेज प्रताप यादव ने कड़ी निंदा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जब आदमी का अंतिम समय आता है तब बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है।