आप के वोटरों का नाम कटवा रही भाजपा

केजरीवाल बोले- उसे डर है जनता फिर देगी आप को वोट

  • केजरीवाल का पुष्पा स्टाइल पोस्टर बना आकर्षण

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों के वोट कटने पर भाजपा पर फिर से निशाना साधा। केजरीवाल ने शाहदरा विधानसभा के आंबेडकर कैंप सहित अन्य इलाकों में रह रहे लोगों से की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया कि भाजपा चुन-चुनकर लोगों के वोट कटवा रही है। शाहदरा के एक ही इलाके के 300 से ज्यादा लोगों के वोट काट दिए गए जो 20-30 सालो से वहाँ रह रहे हैं, वो भी केवल बीजेपी के बीएलए की शिकायत पर। जिन लोगों के वोटर लिस्ट से नाम कटे हैं, वो खुद कह रहे हैं कि शायद उनको पता चल जाता होगा कि हम लोग केजरीवाल को वोट देते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर कहा कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम काट दिए गए, नाम काटने वाली लिस्ट पर मुहर और हस्ताक्षर भाजपा के बीएलए के हैं। भाजपा क्यों पूरी प्लानिंग से गरीब लोगों के वोट कटवा रही है। 20 साल से एक व्यक्ति उसी पते पर और उसी घर में रह रहा है, ना उनकी मृत्यु हुई और ना ही वो शिफ्ट हुए, फिर भी वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया। आप का दावा है कि केजरीवाल के खुलासे के बाद से सभी परेशान हैं। कुछ समय पहले उन्होंने दावा किया था कि भाजपा साजिश के तहत आप समर्थकों के वोट कटवा रही है। शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से 11 हजार से अधिक वोटरों के नाम लिस्ट से हटाने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग में आवेदन किया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ भाजपा अपने पोस्टरों में दिल्ली सरकार के घोटलों को लेकर घेरने में लगी है वहीं आम आदमी पार्टी भी इसके पलटवार में पोस्टर जारी करने लगी है। इस बार आम आदमी पार्टी का पुष्पा फिल्म वाला पोस्टर चर्चा में है। आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को अभी हाल ही में रिलीज हुई मूवी पुष्पा के स्टाइल में खड़े हुए हैं। पोस्टर में केजरीवाल को हाथ में झाड़ू को पकड़े हुए दिखाया है। साथ ही लिखा है कि केजरीवाल झुकेगा नहीं, केजरीवाल का चार टर्म कमिंग सून भी लिखा है।

भाजपा का पोस्टर भी जारी, नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों में जुट गई है। दिल्ली में 70 सीटों के लिए 2025 के जनवरी-फरवरी में चुनाव हो सकते हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत के बाद भाजपा का उत्साह बढ़ा हुआ है। राजधानी में भाजपा ने आप को चुनावी चैलेंजे देने के लिए ‘नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ का नारा दिया है। वहीं, प्रदेश कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली को बदहाली से खुशहाली की ओर लेकर जाना है, इसलिए अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।

इस बार दिल्ली के लोग आप को करेंगे बाहर : मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने तय कर लिया है कि वे दिल्ली में कैंसर पैदा करने वाला प्रदूषित पानी, वायु प्रदूषण, पेंशन बंद होना, राशन कार्ड न बनना, सीएम का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। 5 साल में बीजेपी दिल्ली की जनता का हर अधिकार सुनिश्चित करेगी। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने फैसला किया है कि वे दिल्ली के प्रदूषित पेयजल, जहरीली हवा, स्कूलों में प्रिंसिपलों और शिक्षकों की कमी, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और दवाओं की कमी या मोहल्ला क्लीनिकों को कूड़े के ढेर में तब्दील होते बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोग केजरीवाल की जगह बीजेपी का सीएम बनाएंगे। पूर्व आप नेता और दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत सहित भाजपा की दिल्ली इकाई के चुनाव घोषणापत्र पैनल ने कई निवासी कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

Related Articles

Back to top button