बिहार: महागठबंधन में सब कुछ ठीक होने के बावजूद इन 11 सीटों पर फ्रेंडली फाइट, 5 जगह कांग्रेस-आरजेडी की टक्कर

बिहार में चुनाव को लेकर लगातार हलचल बनी हुई है. हालांकि नामांकन दाखिल करने के बाद भी महागठबंधन में सीटों को लेकर समझौता नहीं हो सका. आनन-फानन में सुलह की कोशिशें की गईं, कांग्रेस ने अशोक गहलोत को खटास खत्म करने के लिए मोर्चे पर लगाया. नाराजगी दूर कराई गई. फिर दावा किया गया कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है, लेकिन सारी कवायदों के बाद भी 11 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होने जा रहा है, इसमें 5 सीटों पर तो आरजेडी और कांग्रेस ही आमने-सामने हैं.
महागठबंधन में सब कुछ ठीक करने की कोशिश के तहत कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के बीच बुधवार को गहन चर्चा हुई. तब कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लालू और तेजस्वी के साथ बैठक करने से पहले और बाद में कहा था कि सब ठीक है, लेकिन कुछ स्थानीय मामले होते हैं जिसमें 5 से 10 सीटों पर फ्रेंडली मुकाबला हो सकता है.
दोस्ती के साथ फ्रेंडली फाइल भी कर रहे
अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बना दिए जाने के बाद महागठबंधन में काफी हद तक विवाद को सुलझा लिया गया है. महागठबंधन में दोस्ती बने रहने के बावजूद 11 सीटों पर फ्रेंडली मुकाबला करना ही पड़ेगा जिसमें कांग्रेस को ज्यादातर सीटों पर अपनों से लड़ना पड़ रहा है. 11 में से 5 सीटों पर कांग्रेस को राष्ट्रीय जनता दल तो 4 सीटों पर वाम दलों और एक सीट पर आईआईपी से मुकाबला करना होगा. महज एक सीट ऐसी है जहां कांग्रेस का फ्रेंडली मुकाबला नहीं है.
बिहार की कहलगांव, वैशाली, नरकटियागंज, सिकंदरा और सुल्तानगंज सीट पर कांग्रेस और आरजेडी के बीच भी सीधा मुकाबला होगा. कहलगांव में आरजेदी के रजनीश भारती और कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा आमने-सामने होंगे, तो वैशाली में आरजेडी के अजय कुशवाहा से कांग्रेस के संजीव सिंह को भिड़ना होगा. नरकटियागंज में भी आरजेडी के दीपक यादव और कांग्रेस के शाश्वत पांडे, सुल्तानगंज में आरजेडी के चंदन सिंह और कांग्रेस के ललन कुमार आमने-सामने दिखाई देंगे. इसी तरह सिकंदरा सीट पर कांग्रेस के विनोद चौधरी को आरजेडी के उदयनारायण चौधरी की चुनौती से भी पार पाना होगा.
वाम दलों के साथ भी कांग्रेस की फाइट
यही नहीं कांग्रेस को 4 सीटों पर वाम दलों की चुनौती से पार पाना होगा. बछवाड़ा, राजापाकड़, बिहारशरीफ और करगहर सीट पर कांग्रेस और वामदलों के बीच फ्रेंडली मुकाबला होगा. बछवाड़ा में कांग्रेस के गरीब दास को सीपीआई के अवधेश राय से सीधी टक्कर मिलेगी, जबकि राजापाकड़ सीट पर सीपीआई के मोहित पासवान और कांग्रेस की प्रतिमा दास, बिहारशरीफ में सीपीआई के शिवप्रकाश यादव और कांग्रेस के ओमैर खान आमने-सामने होंगे. इसी तरह करगहर कांग्रेस के संतोष मिश्रा को सीपीआई के महेंद्र गुप्ता से टक्कर होगी.
इसके अलावा बेलदौर सीट पर भी कांग्रेस को फ्रेंडली मुकाबले का सामना करना पड़ेगा. पार्टी के प्रत्याशी मिथिलेश निषाद और महागठबंधन की छोटी सहयोगी पार्टी इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) की तनीषा चौहान के बीच मुकाबला होगा.
RJD-VIP के बीच भी फ्रेंडली फाइट
महागठबंधन में एक सीट पर आरजेडी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के बीच सीधी टक्कर होगी. ये सीट है चैनपुर. इस सीट पर आरजेडी के बृजकिशोर विंद और वीआईपी के बालगोविंद विंद के बीच मुकाबला हो रहा है

Related Articles

Back to top button