देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार CM के तौर पर संभाली कमान, शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी CM 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी घमासान के बीच गुरूवार (5 दिसंबर) को महायुति गठबंधन की नई सरकार बन गई है।BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित समारोह में महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने फडणवीस को मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे-अजित पवार को डिप्टी CM पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही नई सरकार में फिर से दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। बता दें कि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और NCP प्रमुख अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिली है।

आपको बता दें कि मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की।

इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और चिराग पासवान भी शामिल हुए।

https://x.com/ANI/status/1864639347015995891

देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार सीएम के तौर पर प्रदेश की कमान संभाली है। इससे पहले वाली सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे जबकि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब नई सरकार में नेतृत्व बदल गया है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=qczw_aREHRs

Related Articles

Back to top button