07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 फैजाबाद से लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद की जगह बदल दी गई है. जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। जानकारी के मुताबिक वो अब अखिलेश यादव के पास नहीं बैठ पाएंगे। समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मामले पर कहा कि अखिलेश जी हमेशा मुझको अपने पास बैठे हैं मुझे सम्मान देते हैं फिलहाल जब वह अपनी सीट पर नहीं होते तो मैं उनकी सीट पर बैठ जता हूं और इसकी अनुमति उन्होंने दी है. स्पीकर से जो मुलाकात हुई है उम्मीद है कि जल्द सब सुलझ जाएगा मैं आगे की सीट पर ही बैठूंगा।
2 सीएम योगी द्वारा आज दिए गए बयान पर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं उनके बयान पर विपक्ष जमकर हमला बोल रहा है। इसी बीच सपा सांसद प्रिया सरोज ने सीएम के बयान की आलोचना की। प्रिया सरोज ने कहा कि 500 साल पहले क्या हुआ था क्या नहीं उसे हम कैसे उचित सिद्ध कर सकते हैं. अब जब संविधान में लिखा गया है कि धार्मिक स्थलों से छेड़खानी नहीं की जाएगी तो फिर आपको क्यों अचानक छेड़खानी करने की जरूरत पड़ रही है.
3 कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ आगरा में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने जयचंद को गद्दार कहने पर यह परिवाद दायर किया है। उनका कहना है कि देवकीनंदन ठाकुर ने वाराणसी में कथा के दौरान भारत विभाजन और कश्मीरी ब्राह्मणों के नरसंहार के लिए जयचंदों को दोषी ठहराया था।
4 बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीँ इसी बीच बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत हिंदू चेतना मंच के बैनर तले सर्व समाज का धरना-प्रदर्शन मेला श्रीदाऊ महाराज के पंडाल में हुआ। इसमें मंच के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने प्रतिभाग किया। आम लोगों के साथ स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए।
5 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। फैक्टरी से दस्तावेज लेकर भाग रहे पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे को टीम ने माैके पर ही दबोच लिया। इसी दाैरान फैक्टरी में माैजूद लोगों ने छुड़ाने की कोशिश की। इस दाैरान टीम के सदस्यों के साथ फैक्टरी में माैजूद कर्मचारियों की नोकझोंक भी हुई। भारी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल सर्वे का कार्य जारी है।
6 पीएम मोदी की विजिट से पहले 7 दिसंबर को सीएम योगी महाकुम्भनगर और प्रयागराज में तैयारियों का जायजा लेंगे और खोया पाया केंद्र व सेक्टर-1 में स्थापित पब्लिक एकमोडेशन का उद्घाटन भी करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी 7 दिसंबर को अपनी विजिट के दौरान सर्किट हाउस में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
7 बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बांग्लादेश में हिंदू पुजारियों पर हो रहे अत्याचार पर बोलते हुए सरकार से कृष्ण भक्तों और सभी सनातनी भाइयों को सुरक्षा देने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि यह कृष्ण भक्तों की भावनाओं का मामला है. उन्होंने कहा, ”हमने कल बांग्लादेश का मुद्दा उठाया। मैंने अपनी सरकार से कृष्ण भक्तों और बांग्लादेश के सभी सनातनी भाइयों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है… यह विदेश नीति का मामला नहीं है, यह कृष्ण भक्तों की भावनाओं का मामला है.
8 समाजवादी पार्टी की लोकसभा ने संभल पर सीएम योगी की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि देश को संविधान के मुताबिक काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, ”लगातार अल्पसंख्यकों पर हमला करना ठीक नहीं है. संभल में जो हुआ, जिसे वे 500 साल पहले की घटना से जोड़ रहे हैं, 500 साल पहले राजशाही थी और आज लोकतंत्र है. अगर हम लोकतंत्र में भी उनकी (राजशाही की) तरह व्यवहार करें, तो हमारे और उनके बीच कोई अंतर नहीं रहेगा। देश को संविधान के अनुसार काम करना चाहिए।”
9 महाकुंभ 2025 में विदेशी मेहमानों का स्वागत आंवले से होगा जिसे अमृत फल भी कहा जाता है। आंवला गुणों का खजाना है और इसके उत्पादों की देश-विदेश में मांग है। इस बार के महाकुंभ में आंवले के उत्पादों की छह स्टॉल लगेंगी और विदेशी मेहमानों को आंवले से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया जाएगा।
10 यूपी के अमेठी में फुरसतगंज स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के एक आमंत्रण पत्र ने जिले की सियासत गर्म कर दी है। कार्यक्रम में रायबरेली व अमेठी सांसद को आम निमंत्रण भेजे जाने से कांग्रेसियों में नाराजगी है।दरअसल संस्थान ने दीक्षांत समारोह में रायबरेली सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को आमंत्रित किया है, लेकिन कार्यक्रम में इन्हें न ही मुख्य व विशिष्ट अतिथि बनाया गया है।