अपने ही विधानसभा में चुनाव हारेंगे धामी : प्रीतम सिंह

गैरसैंण के साथ मजाक कर रही बीजेपी

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दावा किया कि बीजेपी खटीमा से चुनाव हार जाएगी। इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगर अपने मौजूदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े तो सिंह के मुताबिक उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ेगा। रामनगर में प्रीतम सिंह ने कहा कि खटीमा की जनता विधायक के रूप में क्षेत्र के लिए किए गए उनके विकास कार्यों के बारे में जानना चाहती है, लेकिन धामी के पास इन सवालों का जवाब नहीं है।

उधर खटीमा पहुंचे धामी ने जनसंपर्क करते हुए हर साल छठ पूजा के लिए पूर्वांचल समाज की मांग पर पूर्वांचल समाज की मांग पर भुड़महोलिया में 4 बीघा जमीन देने की घोषणा की। प्रीतम सिंह के अनुसार खटीमा से कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा शुरू की थी, जिसमें लोगो के अपार समर्थन से साफ है कि बीजेपी और धामी खटीमा से चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि धामी के बार बार खटीमा दौरे पर जा रहे हैं तो वहां के लोग उनसे बीते पांच सालों में विधायक के तौर पर और पिछले कुछ महीनों से सीएम के तौर पर किए गए काम का हिसाब मांग रहे हैं और वह जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी गैरसैंण के साथ मजाक कर रही है। ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर गैरसैंण में विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र तो कराया नहीं, अब शीतकालीन सत्र करवाया जा रहा है। वहीं खटीमा दौरे पर पहुंचे धामी ने बताया कि 29 और 30 नवम्बर को गैरसैंण में विधानसभा सत्र में उत्तराखंड के विकास को लेकर 2025 तक के विजन का रोडमैप लाया जाएगा।

मेरे संपर्क में कोई बीजेपी नेता नहीं : हरीश रावत
पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई कांग्रेसियों ने पिछले कुछ दिनों से लगातार इस तरह के बयान दिए कि भाजपा के भीतर भगदड़ की स्थिति है और चुनाव से पहले कुछ और नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। इन बयानों को खास तौर से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और बीजेपी विधायक उमेश काउ के साथ जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन सिंह ने उलट बयान देते हुए कहा कि बीजेपी का कोई विधायक या नेता अभी उनके संपर्क में नहीं है।

Related Articles

Back to top button