बीजेपी की नीति और नीयत में है खोंट: डिंपल यादव
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी घमासान जारी है। आज (7 May) यानी मंगलवार को तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए सियासी घमासान जारी है। आज (7 May) यानी मंगलवार को तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। तीसरे चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच मैनपुरी से मौजूदा सांसद और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। डिंपल यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है। बीजेपी में नीति और नीयत की खोंट है। आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है।
आपको बता दें कि मैनपुरी में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। 11 बजे तक 25 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। इसके साथ ही डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी में कहीं ना कहीं बौखलाहट है। बीजेपी घबरा गई है। इसलिए इन लोगों ने इस तरह की साजिश की है मुझे पूरा भरोसा है कि मैनपुरी और पूरा देश परिवर्तन और बदलाव की राजनीति को स्वीकार रहा है।