Sunny Deol और Bobby के बीच आईं दूरियां? Deol परिवार में हो रहा बड़ा बदलाव! घर में शुरू हुई तैयारी

बॉलीवुड की 'देओल फैमिली' के लिए बीता साल बेहद दुखद रहा। आखिर, हिंदी सिनेमा के 'ही मैन' और दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र नवंबर 2025 में इस दुनिया को छोड़कर जो चले गए थे।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की ‘देओल फैमिली’ के लिए बीता साल बेहद दुखद रहा। आखिर, हिंदी सिनेमा के ‘ही मैन’ और दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र नवंबर 2025 में इस दुनिया को छोड़कर जो चले गए थे।

89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। लंबे समय तक उम्र संबंधी बीमारियों से लड़ते-लड़ते आखिर में वो ज़िंदगी की जंग ही हार गए। तो, धरम जी के जाने से ना सिर्फ हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हुआ। बल्कि, उनके परिवार को भी गहरा सदमा लगा। इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, धरम जी के जाने के दो महीने बाद भी उनकी फैमिली दर्द से बाहर नहीं आ पाई है।

और, अब इसी बीच, देओल परिवार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आखिर, मायानगरी से इन बातों की चर्चा जो उठी है कि, दिवंगत एक्टर के दोनों बेटे और एक्टर्स सनी देओल और बॉबी देओल ‘अलग’ होने जा रहे हैं। जी हां, सुनने में ये बातें बेहद ही चौंकाने वाली हैं। लेकिन, फ़िलहाल इन्हीं की चर्चा बॉलीवुड गलियारों से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया तक हो रही है।

दरअसल, ये बातें तब सुर्ख़ियों में आईं..जब, हाल ही में आईं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि, धर्मेंद्र जी के जाने के बाद देओल परिवार में एक बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

मामला ये है कि, ”दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के जुहू वाले बंगले में एक और फ्लोर बनाया जाएगा। उनके आशियाने के परिसर में क्रेन को जाते हुए भी देखा गया था और छत पर भी काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने घर में एक और फ्लोर बढ़ाने जा रहे हैं।”

इस खबर की जानकारी, बंगले के पास रह रहे एक व्यक्ति ने भी दी है। उन्होंने कहा है कि, ‘घर के बच्चे बड़े हो रहे हैं। उन्हें और जगह की जरूरत है।’

रिपोर्ट्स की मानें तो, रिनोवेशन काफी बड़ा होगा और इसे पूरा होने में कम से कम 4 से 5 महीने लग सकते हैं या फिर इससे ज्यादा का भी वक्त लग सकता है। बॉबी देओल की पत्नी तान्या पूरे इंटीरियर का काम देख रही है।

अभी जिस बंगले में देओल परिवार रहता है..वो, मुंबई के सबसे पॉश एरिया जुहू में स्थित है। घर का नाम ‘धर्मेंद्र हाउस’ है। इस आलीशान बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपये बताई जाती है। अब, ये प्रॉपर्टी और भी बड़ी होने वाली है। घर में पूरी जॉइंट फैमिली रहती है। बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमन-धरम देओल के साथ रहते हैं। सनी देओल भी अपने बेटों करण-राजवीर और पत्नी पूजा के साथ रहते हैं। मां प्रकाश कौर भी अपनी ननद और भतीजी के साथ यहीं रहती हैं।

वहीं, ‘धर्मेंद्र हाउस’ बेहद लग्जीरियस है, यहां मॉडर्न और ट्रेडिशनल डिजाइन दोनों देखने को मिलता है। बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल ने इसका इंटीरियर तैयार किया है। घर में इंडियन शोपिस, लकड़ी का नक्काशीदार फर्नीचर और परिवार की ढेरों तस्वीरें लगी हैं। साथ ही बाहर एक बड़ा सा गार्डन है। तो, इस बंगले के दरवाजे कई बार फैंस के लिए खोले गए हैं। किसी का जन्मदिन हो या फिर कोई खास पल, चाहनेवालों की भारी भीड़ बाहर मौजूद रहती है। एक्टर के निधन के बाद यहीं पर प्रार्थना सभा का आयोजन भी हुआ था और इस मौके पर भी लोगों का हुजूम देखने को मिला था।

तो अब, ‘धर्मेंद्र हाउस’ में शुरू होने जा रहे कंस्ट्रक्शन वर्क की चर्चा लोगों के बीच भी हो रही है। आखिर, एक्टर के निधन के दो महीने बाद ही इस तरह का काम शुरू होना खबरों का बाजार गर्म जो कर गया है। इससे इस तरह की बातें होना शुरू हो गईं कि, परिवार का बंटवारा होने जा रहा है। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। क्योंकि, ना तो सनी-बॉबी के बीच कोई परेशानी है..और, ना ही फैमिली अलग होने जा रही है। क्योंकि, ये मामला सिर्फ घर के रेनोवेशन से जुड़ा है। और, इसमें कुछ भी नहीं है।

इस बात में कोई दो राय नहीं कि, “ही-मैन” उर्फ लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के निधन ने हर किसी को गहरा सदमा दिया है। आख़िर, उनके जाने से ना सिर्फ़ सिनेमा के एक युग का अंत हुआ बल्कि उनका पूरा परिवार भी टूट कर बिखर गया। बीते साल, 8 दिसंबर को ही उनके परिवार ने मुंबई के जुहू स्थित उनके बंगले पर फैन्स के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था।

जहां धर्मेंद्र की यादों को ताज़ा किया गया। फ़ैंस से सनी और बॉबी देओल पर्सनली मिलने भी आए थे। उन्होंने ही मैन के चाहने वालों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थीं। हां बस, इस मौके पर, दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र के दूसरे परिवार से कोई भी मौजूद नहीं था। हेमा मालिनी और उनकी बेटियां इस कार्यक्रम से नदारद रहीं थीं। जिस तरह वो प्रेयर मीट में नहीं शामिल हुई थीं।

क्योंकि, हेमा मालिनी भी इसी दिन अपने बंगले पर धर्मेंद्र के फैंस से मिलती नजर आईं। इस दौरान उनकी बेटी ईशा देओल भी वहां मौजूद थीं। हेमा ने फैंस से बातचीत भी की थी। जिसके बाद देओल परिवार और हेमा के बीच के रिश्ते पर लोगों ने फिर से सवाल खड़े कर दिए थे। लोग ये अंदाजा लगाने लगे थे कि, हो ना हो, लेकिन इन दोनों फ़ैमिली के बीच कुछ भी ठीक नहीं है।

बहरहाल, धर्मेंद्र के जाने के बाद उनका परिवार अलग-अलग तरीकों से अपनी श्रद्धांजलि देता नजर आया..लेकिन एक बात साफ है कि भले ही हिंदी सिनेमा का एक चमकता युग खत्म हो गया हो, पर ‘ही-मैन’ हमेशा लोगों के दिलों में अमर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button