आज वैशाख पूर्णिमा के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, परेशानियां होंगी दूर
हिन्दू-धर्म की मान्यता अनुसार, आज वैशाख माह की पूर्णिमा मनाई जा रही है। पूर्णिमा तिथि बेहद खास होती है। वैशाख पूर्णिमा की शुभ तिथि पर लक्ष्मी-नारायण की पूजा-अर्चना करने का महत्व है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: हिन्दू-धर्म की मान्यता अनुसार, आज वैशाख माह की पूर्णिमा मनाई जा रही है। पूर्णिमा तिथि बेहद खास होती है। वैशाख पूर्णिमा की शुभ तिथि पर लक्ष्मी-नारायण की पूजा-अर्चना करने का महत्व है। आपको बता दें कि वैशाख माह की तिथि पवित्र नदी में स्नान-दान के लिए भी बेहद शुभ मानी जाती है। वैशाख माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को पीपल पूर्णिमा भी कहा जाता है और इस दिन बुद्ध पूर्णिमा भी मनाई जाती है।
इस साल वैशाख पूर्णिमा आज यानी गुरुवार 23 मई को है। इस दिन कुछ लाभकारी उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। पूर्णिमा तिथि पूजा-पाठ और स्नान-दान के लिए बेहद शुभ होती है। धार्मिक मान्यता है कि वैशाख माह पूर्णिमा की शुभ तिथि पर भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, इसलिए इसे बुद्ध जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।
ऐसे में अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में हैं तो आज के दिन जरुर करें ये उपाय।
- पूर्णिमा के दिन चंद्रमा से जुड़ी चीज़ें जैसे सफ़ेद वस्त्र, चीनी, चावल, दूध, मोती, चांदी आदि का दान करें।
- चंद्रमा के कमजोर होने की वजह से आपको काफी मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है।
- वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर शिव जी को प्रसन्न करने के लिए रूद्राभिषेक कराएं।
- इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है।
- ऐसा करने से आपकी कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है।