कालाष्टमी के दिन राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, सभी बाधाएं होंगी दूर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: हिंदू धर्म के अनुसार कालाष्टमी भगवान काल भैरव को समर्पित है। कालाष्टमी हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा करने से भक्तों के जीवन से सभी संकट और परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस दिन पूजा करने के बाद दान भी जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि कालाष्टमी के दिन दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं और जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त
राशि अनुसार करें दान
मेष राशि
इस राशि के जातक चैत्र कालाष्टमी के दिन गुड़ का दान करें।
वृषभ राशि
इस राशि के जातक चैत्र कालाष्टमी के दिन सफेद चीज जैसे- चीनी और चावल का दिन करें।
मिथुन राशि
इस राशि के जातक चैत्र कालाष्टमी के दिन मौसमी का दान करें।
कर्क राशि
इस राशि के जातक चैत्र कालाष्टमी के दिन दूध और दही का दान करें।
कन्या राशि
इस राशि के जातक चैत्र कालाष्टमी के दिन सुहाग की चीजें दान करें।
तुला राशि
इस राशि के जातक चैत्र कालाष्टमी के दिन अन्न और धन का दान करें।
धनु राशि
इस राशि के जातक चैत्र कालाष्टमी के दिन केले का दान करें।
मकर राशि
इस राशि के जातक को चैत्र कालाष्टमी के दिन फल का दान करें।
कुंभ राशि
इस राशि के जातक चैत्र कालाष्टमी के दिन काले तिल का दान करें।
मीन राशि
इस राशि के जातक चैत्र कालाष्टमी के दिन पूजा करने के बादफल और मिठाई का दान करें।
https://www.youtube.com/watch?v=F7MDvCDGdIs